आदित्यपुर, मई 14 -- आदित्यपुर। आदित्यपुर स्थित जियाडा क्षेत्रीय कार्यालय में बुधवार को क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन की अध्यक्षता में पीसीसी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शामिल 30 आंतरिक मामलों पर चर्चा किया गया। पीसीसी की बैठक में 16 लीज होल्ड से संबंधित भूमि का हस्तांतरण के मामले आए। जबकि बाकि 14 मामले इकाई के पुनर्गठन, विशाखन, योजना परिवर्तन, योजना विस्तार सम्बंधित थे। इन सभी मामलों पर गहनता से विचार किया गया। जिसके बाद अधिकतर मामलों को पीसीसी ने पास कर दिया। सबसे अहम फेज 3 में टाटा स्टील यूटिलिटी सर्विसेज को पावर सब स्टेशन स्थापित करने के लिए हस्तांतरित किया हुआ। जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन ने बताया कि फेज तीन में टीएसयूएस (जुस्को) का पावर सब स्टेशन स्थापित किया जाएगा। इस सब स्टेशन में २ ट्रांसफार्मर्स 12.5 एमवीए की क्षम...