धनबाद, नवम्बर 10 -- सिजुआ/राजगंज, प्रतिनिधि। बाघमारा प्रखंड के बौआकला उत्तर पंचायत अंतर्गत सौरीटांड़ बस्ती स्थित कौशलपुरम में रविवार को डीएमएफटी मद से पीसीसी पथ निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी, मुखिया भीमलाल रजक, मनोज महतो, साधु महतो, दयानंद महतो, आनंद महतो, विकास महतो आदि उपस्थित थे। इधर वेस्ट चंदौर पहाड़ी बस्ती में शिव मंदिर के सौंदर्यकरण कार्य का उदघाटन विधायक मथुरा महतो ने किया। मौके पर पूर्व पार्षद छोटू सिंह, बाबूनाथ महतो, राजू मल्लाह, गणेश मल्लाह, दिलीप निषाद, संजय मल्लाह आदि उपस्थित थे। राजगंज: धावाचिता शिव मंदिर से खेरबारी तक बनने वाले पीसीसी पथ व गार्डवाल का शिलान्यास विधायक मथुरा ने किया। उक्त सड़क ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा डीएमएफटी योजना अंतर...