रामगढ़, जुलाई 13 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड के गिद्दी ग पंचायत के वार्ड नंबर 9 में रविवार को पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। गिद्दी ग पंचायत के मुखिया हीरालाल गंझू ने नारियल फोड़कर पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलानयास किया। इसके बाद मुखिया हीरालाल गंझू ने बताया 15 वीं वित से 4 लाख 99 हजार रुपए की लागत से गिद्दी ऑफिसर कॉलोनी स्थित वाटर फिल्टर प्लांट से दामोदर छठ घाट तक पीसीसी पथ का निर्माण किया जाएगा। इसके निर्माण से छठव्रतियो के साथ नदी में आवागमन में सुविधा होगी। इस अवसर पर अध्यक्ष संजय सिंह, सचिव सुवेश प्रसाद, अजय दुबे, संत कुमार सिन्हा, संजय शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...