गढ़वा, अप्रैल 29 -- रमना। सिलीदाग पंचायत की मुखिया अनिता देवी ने सोमवार को 15 वां वित्त आयोग मद से निर्मित पीसीसी पथ का उद्घाटन पूजा-अर्चना कर किया। उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि सिलीदाग गांव में मेन रोड से मनोज साह के घर तक पीसीसी पथ का निर्माण एक लाख आठ हजार रुपए की लागत से किया गया है। उसे जनता को समर्पित किया जा रहा है। उक्त पीसीसी पथ के बन जाने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। मौके पर मनोज साह, शिव कुमार साह, सुनील सोनी, चंद्रिका ठाकुर, रघुनाथ साह, राम नाथ सोनी, विष्णु देव ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...