वाराणसी, दिसम्बर 1 -- वाराणसी। वाराणसी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (पीसीसीएम) नरसिंह ने सोमवार को कैंट रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, पार्सल कार्यालय और यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्री आवागमन, स्वच्छता, प्रकाश और सुरक्षा प्रबंधन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। पीसीसीएम ने पार्सल कार्यालय की हैंडलिंग प्रक्रियाओं, रसीद व्यवस्था और स्टाफ की कार्यक्षमता में सुधार की आवश्यकता बताई और कई बिंदुओं के समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी, स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...