प्रयागराज, अगस्त 8 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सत्र 2025-2026 में प्रवेश प्रक्रिया तेज होने के साथ ही छात्रावासों में प्रवेश प्रकिया प्रारंभ होने जा रही है। सबसे पहले पीसीबी छात्रावास में प्रवेश प्रक्रिया की घोषणा कर दी गई है। यहां पर नामांकित नए छात्रों के लिए पीसीबी छात्रावास में प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत 11 अगस्त से हो रही है। इसको लेकर छात्रावास प्रशासन ने विस्तृत समय-सारणी जारी कर दी है।प्रवेश प्रक्रिया का कार्यक्रम के तहत रिपोर्टिंग की तारीख 11 से 18 अगस्त तय की गई है। इन आवेदनों के आधार पर छात्रावास 21 अगस्त को मेरिट सूची प्रकाशित कर देगा और साक्षात्कार एवं छात्रावास प्रवेश दो से पांच सितंबर तक होंगे। संरक्षक हर्ष कुमार के अनुसार नवप्रवेशित विद्यार्थियों को निर्धारित तिथियों में आवश्यक दस्तावेजों सहित रिपोर्ट करना होग...