प्रयागराज, अक्टूबर 2 -- द्रौपदी घाट स्थित पीसीडीए के कार्यालय में बुधवार को रक्षा लेखा विभाग का 278वां स्थापना दिवस मनाया गया। रक्षा लेखा नियंत्रक उमाशंकर प्रसाद कुशवाहा ने कार्यालय के मनोरंजन क्लब की ओर से आयोजित समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया। समारोह में स्थानीय कलाकार और उनके बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। एख पखवारा पूर्व शुरू हुई प्रतियोगिताओं के विजेता और समारोह के आयोजक मंडल के सदस्यों को पुरस्कृत और सम्मानित किया गया। मनोरंजन क्लब के महासचिव भास्कर भट्ट ने 'चिट्ठी आई है आई है चिट्ठी आई है' गाना गाकर ऑडिटोरियम में बैठे श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। समारोह में अपर नियंत्रक अनुपम दीपक सोनलकर, संयुक्त नियंत्रक अभिषेक सिंह व विजय शर्मा (मनोरंजन क्लब के अध्यक्ष), उप नियंत्रक अखिलेश गर्ग व दीपक कुमार, सहा...