दरभंगा, सितम्बर 28 -- दरभंगा। इनर व्हील क्लब, दरभंगा ने लहेरियासराय में महिलाओं के स्वास्थ्य के महत्वपूर्ण विषय पीसीओडी (पॉलीसिस्टिक ओवेरियन डिजीज) पर अभिनव जागरूकता सत्र का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य मनोज शर्मा, शिक्षकों और छात्राओं के स्वागत से हुई। क्लब की अध्यक्ष शहर की प्रख्यात महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. उषा झा ने डिजिटल प्रस्तुति के माध्यम से पीसीओडी के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। डॉ. नूतन बाला, डॉ. सीमा प्रसाद और डॉ. सुजाता रॉय ने पीसीओएस से संबंधित परीक्षणों और स्वास्थ्य जांचों के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यक्रम में क्लब की अन्य सदस्यों ने भी भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...