लखनऊ, सितम्बर 19 -- लखनऊ। महिलाओं में बढ़ती पीसीओडी की समस्याओं से बचाव और उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से रन फॉर हर 2.0 का आयोजन किया जा रहा है। पीसीओ डेस्टिगमेटाइज्ड फाउंडेशन की प्रमुख डॉ. सीमा पांडेय की अगुवाई में यह मैराथन गोमती नगर के सामाजिक परिवर्तन स्थल से जनेश्वर मिश्र पार्क तक रविवार को होगी। प्रेस क्लब में इसकी जानकारी फाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट मार्केटिंग अनूप पांडेय, जीवन फाउंडेशन से अनमोल बाजपेयी, शिवांकन बाजपेयी, आशुतोष दीक्षित ने दी। खराब दिनचर्या की वजह से भारत में 10 में से चार महिलाएं पीसीओडी से ग्रसित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...