गोरखपुर, जून 12 -- महत्वपूर्ण:::दोनों अफसरों की पीपी फोटो है। गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे के दो वरिष्ठ अधिकारियों को रेलवे बोर्ड ने एचएजी (हॉयर एडमजिस्ट्रेटिव) ग्रेड आवंटित किया है। वर्तमान में पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक अनूप कुमार सतपथी को एचएजी फंक्शनल जबकि मुख्य वाणिज्य प्रबंधक यात्री सेवाएं बिजय कुमार को एचएजी नान फंक्शनल पद आवंटित किया गया है। रेलवे में ये सबसे उच्चतम ग्रेड हैं। पीसीओएम सतपथी इसके पूर्व डीआरएम का पद संभाल चुके हैं और उनके नाम कई उपलब्धियां जुड़ चुकी हैं। वहीं सीसीएम- पीएम भारतीय रेल यातायात सेवा (आइआरटीएस) के 1997 बैच के अधिकारी हैं। उनकी न्यू जलपाईगुड़ी में सहायक मंडल परिचालन प्रबंधक के रूप में पहली नियुक्ति हुई थी। वह उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआर...