हरिद्वार, दिसम्बर 5 -- हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने हाईकोर्ट के आदेश पर उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा (लिखित प्रवृत्ति) 2025 को अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया है। पीसीएस-2025 की मुख्य परीक्षा का आयोजन छह से नौ दिसंबर तक प्रस्तावित था। सचिव अशोक कुमार पांडे की ओर से आयोग की वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी की गई। बताया गया कि पीसीएस-2025 की मुख्य परीक्षा की नई तिथियां को लेकर अलग से जानकारी प्रस्तावित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...