मऊ, अक्टूबर 11 -- मऊ,संवाददाता। जिला प्रशासन ने रविवार को जिले में आयोजित होने वाली पीएसीएस प्रारंभिक परीक्षा को शांतिपूर्ण से ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिले के 23 केंद्रों पर 10296 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए केंद्रों को 23 सेक्टरों और चार जोन में बांटा कर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न कराई जाएगी। प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। सेक्टर और स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट स्तर से नजर रखी जाएगी। लोक सेवा आयोग प्रयागराज के द्वारा 12 अक्तूबर को जिले में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिले में परीक्षा के लिए 23 केंद्रों का निर्धारण किया गया है। प्रशासन ने शनिवार को सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया है। आयोग के ...