हरिद्वार, जून 28 -- हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) 2025 का आयोजन आज (रविवार) में प्रातः 10.00 बजे से मध्याह्न 12.00 बजे एवं अपराह्न 2.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक राज्य के समस्त जनपदों के 24 नगरों में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि राज्य में यात्रा सीजन में अत्यधिक पर्यटकों के कारण हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश नगर में सप्ताहांत के दौरान ट्रैफिक जाम की संभाव रही है। इसी प्रकार बरसात के मौसम में पर्वतीय जनपदों में बरसात के कारण आवागमन के मार्गों पर यातायात व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना रहती है। ऐसे में अपरिहार्य स्थितियों से बचने के लिए परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को सलाह...