हरिद्वार, अप्रैल 19 -- उत्तराखंड हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में जनपद की सूची में दूसरे स्थान पर रहे छात्र आदित्य आगे की पढ़ाई पीसीएम से करना चाहते हैं। जीपीएल मेमोरियल हाई स्कूल के छात्र आदित्य ने 97.6 अंक प्राप्त कर अपने स्कूल और धर्मनगरी का नाम रोशन किया है। आदित्य ने बताया कि उसने अभी तक अपने करियर को लेकर कोई निश्चित निर्णय नहीं लिया है। अभी वह आगे चलकर पीसीएस की पढ़ाई पूरी करेगा। इसके बाद ही वह अपने करियर को लेकर कोई निर्णय लेगा। आदित्य ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और माता-पिता को दिया है। आदित्य ने बताया कि वह मोबाइल से दूर रहकर कड़ी मेहनत से अपनी पढ़ाई करता था। कड़ी मेहनत के बल पर ही उसने हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा में यह मुकाम हासिल किया है। वह इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल से ज्यादा अंक प्राप्त करने के लिए कड़ी...