हमीरपुर, दिसम्बर 4 -- कुरारा, संवाददाता। पीसीएफ कृषक सेवा क्रेन्द्र में यूरिया खाद आने की जानकारी मिलते ही किसानों की भीड़ एकत्र हो गई। प्रभारी द्वारा एक किसानो को पांच बोरी खाद का वितरण किया गया। साधन सहकारी समितियों में खाद नहीं होने से किसान महंगे दर पर खाद लेने को मजबूर हो रहे हैं। कृषि उत्पादन मंडी समिति के बगल में पीसीएफ कृषक सेवा केंद्र में यूरिया खाद आने की जानकारी होने पर किसानों की भीड़ एकत्र हो गई। प्रभारी जितेंद्र कुशवाहा ने बताया कि एक ट्रक यूरिया खाद आई है। जिसको प्रति किसान पांच बोरी खाद खतौनी व आधार कार्ड के माध्यम से फिंगर लगाकर वितरण की जा रही है। पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। जिससे किसान लाइन में लगे रहे। वही क्षेत्र के सहकारी साधन समितियों में खाद न होने के कारण किसान महंगे दाम पर यूरिया खाद लेने को मजबूर हो रहे है। क्षेत्...