अंबेडकर नगर, जुलाई 5 -- महरुआ। भीटी विकास खंड में स्थित पीसीएफ गोदाम अपनी उपयोगिता नहीं दर्शा पा रहा है जिससे के चलते धान की रोपाई करने के लिए किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों की सुविधा के लिए पीसीएफ गोदाम का संचालन किया गया था जिससे किसानों को जरूरत के अनुसार उर्वरक व दवाएं मिल सकें। कृषक रामजी तिवारी व लक्ष्मीकांत पांडेय का आरोप है कि गोदाम पर अक्सर ताला बंद होने से डीएपी, यूरिया तथा कीटनाशक दवाओं के लिए प्राईवेट दुकानों से महंगे दामों पर लेने के लिए विवश होना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...