मेरठ, जून 12 -- ब्रहमपुरी पुलिस ने आठ घंटे के पीसीआर पर लेकर आरोपी मौ कैफ उर्फ डोकोमो से तमंचा बरामद किया है। बीते 30 मई को माधवपुरम सेक्टर तीन निवासी नदीम अपने भांजे अमन व अनस को लेकर जा रहा था। रास्ते में साजिद और उसका भाई आसिफ व कैफ ने नदीम से गाली गलौज शुरू कर दी। आसिफ व साजिद ने उसके हाथ पकड़ लिये इन दोनो के कहने पर कैफ को जान से मारने की नियत से तमंचे से गोली चला दी। इस दौरान नदीम की टांग में गोली लगने से घायल हो गया था। इस मामले में घायल के भाई वसीम के तरफ से कैफ, नदीम आसिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बीते 5 मई को कैफ ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। 12 जून को न्यायालय के आदेशानुसार कैफ उर्फ डोकोमो को पीसीआर पर लाया गया था, जिसकी निशादेही पर ईरा गार्डन के पीछे रेलवे लाइन के पास से एक तमंचा बरामद किया गया है। उधर , ब्रहमपुर...