पाकुड़, दिसम्बर 6 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के गोसाईंपुर गांव निवासी सिमोती देवी ने गांव के ही दो महिलाओं पर मारपीट करने सहित गहने व पैसे की छिनतई के आरोप में पीसीआर केस दर्ज कराया है। दर्ज केस में उन्होंने आरोप लगाया है कि बीते 5 मई को गांव के ही शंभु रजवार की पत्नी बसंती देवी व मंतोष रजवार की पत्नी प्रियंका देवी ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की ओर नाक का सोना का नथिया ओर पांच हजार रुपये छीन लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...