नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। टिकरी कलां स्थित पीवीसी फैक्टरी में गुरुवार देर रात लगी भीषण आग पर दमकल कर्मियों ने छह घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। आग बुझाने में दमकल की 25 गाड़ियां जुटीं। प्लास्टिक सामग्री अधिक होने से आग पर काबू पाना मुश्किल रहा। एहतियातन आसपास की इमारतें खाली कराई गईं। पुलिस ने बताया कि सभी लोग समय रहते बाहर निकल आए। आग से इमारत कमजोर हुई है, इसकी जांच के लिए एमसीडी को पत्र भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...