मेरठ, मार्च 11 -- मेरठ। एमडी ईशा दुहन की उपस्थिति में पीवीवीएनएल एवं मैसर्स एचडीएफसी बैंक के बीच ई-बैंक गारन्टी के क्रियान्वयन के लिए समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया। इस एमओयू के हस्ताक्षर होने से अब निगम को निविदादाताओं द्वारा प्रदत्त होने वाली बैंक गारन्टी, इलेक्ट्रोनिक मोड मे प्राप्त होने की सुविधा प्राप्त होगी। इस दौरान पश्चिमांचल की ओर से अमित रोहिला (डिप्टी जनरल मैनेजर) और एचडीएफसी बैंक के क्लस्टर हेड भूमेश कुमार ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। इस दौरान स्वतंत्र कुमार तोमर निदेशक (वित्त), एसएम गर्ग निदेशक (कार्मिक एवं प्रशा.), संजय जैन निदेशक (वाणिज्य), अक्षय कुमार दीक्षित जोनल हेड और मनोज कपूर मैनेजर वेर्स्टन कचहरी ब्रान्च रहे। प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. का पूर्ण डिजिटिलाइलेशन की तरफ उठाया ग...