पलामू, नवम्बर 12 -- पाटन। प्रखंड के सूदूरवर्ती परहिया जनजाति बहुल चेतमा गांव में बुधवार को विशेष शिविर लगाया गया। चेतमा के मध्य स्कूल परिसर में बीडीओ अमित झा ने जनजातीय समूह के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। शिविर में आधार कार्ड, बैंक खाते, आयुष्मान भारत कार्ड, वृद्धापेंशन, राशन कार्ड आदि योजना के लिए आवेदनों को अपलोड किया गया। गांव के लोगों से उनकी आर्थिक स्थिति, आय के साधन एवं संसाधन के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में बीपीआरओ गिरिवर राम आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...