जहानाबाद, फरवरी 2 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। सरस्वती पूजा को लेकर बाजार में चहल-पहल देखी गई। पूजा सामग्री खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोग बाजार पहुंचे थे। पूजा को लेकर बाजार भी सजी हुई थी। किराना दुकानों में पूजा सामग्री की खरीदारी की जा रही थी तो प्रसाद के लिए फलों की दुकानों पर भीड़ थी। दूसरी ओर कपड़े की दुकानों पर भी भीड़ देखी गई। बहुत से लोग पीले रंग के वस्त्र खरीदने के लिए पहुंचे थे। सरस्वती पूजा के अवसर पर पीले रंग का कपड़े पहनने की परंपरा है। खासकर महिलाएं पीले रंग की साड़ियां खरीद रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...