नैनीताल, जून 11 -- भवाली, संवाददाता। सेनिटोरियम बाईपास में बुधवार को एडीएम विवेक रॉय और आरटीओ गुरदेव सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान टैक्सी चालक, मालिकों से मुलाकात कर कैंची धाम स्थापना दिवस पर लगने वाले मेले में शटल सेवा के संचालन को लेकर चर्चा की गई। एडीएम विवेक रॉय ने कहा कि चालकों की समस्या का निस्तारण किया गया। शटल वाहनों में पीली कलर की पट्टी लगाई जाएगी। कोई भी निर्धारित सीट से अधिक लोगों को नहीं बैठाएगा। सभी शटल वाहन फॉरेस्ट बैरियर से घूमकर वापस आएंगे। कहा कि कोई भी नशा कर वाहन नहीं चलाएगा, तय किराया ही लोगों से लिया जाएगा। 15 जून की रात तक सभी श्रद्धालुओं को वापस भवाली व अन्य पार्किंग स्थलों तक वापस लाने तक शटल सेवा संचालित रहेगी। बताया कि हल्द्वानी रेलवे स्टेशन में 80 शटल वाहन, बस स्टेशन में 50, भीमताल में 40 बस और 60 वाहन शटल से...