हरिद्वार, अगस्त 6 -- ग्राम पंचायत पीली पड़ाव के पास बह रही पीली नदी का तेज बहाव किसानों की उपजाऊ ज़मीन को तेजी से काट रहा है। कई खेतों के किनारे दरक चुके हैं और फसलें चौपट होने की कगार पर हैं। पिछले वर्ष बना सुरक्षा तटबंध भी अब दबाव में आ गया है। इसमें जगह-जगह दरारें दिखने लगी हैं और कुछ हिस्सों में टूट-फूट की स्थिति बन गई है। मामले की जानकारी मिलने पर बुधवार को कानूनगो रमेश चंद और लेखपाल संदीप कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्राम प्रधान शशि झंडवाल और ग्रामीणों को साथ लेकर प्रभावित इलाके का जायजा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...