बिजनौर, सितम्बर 28 -- कस्बा रेहड़ में स्थित 'पीली डैम जो कि एक महत्त्वपूर्ण सिंचाई संरचना है, अब रात्रि में भी रोशनी से जगमग रहेगा। अमानगढ़ टाइगर रेंज के निकट स्थित होने के कारण रात्रि के समय इस डैम पर जंगली जानवरों की आवाजाही बनी रहती है। जिससे रात्रिकालीन निरीक्षण में कर्मचारियों को सुरक्षा की दृष्टि से कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इस चुनौती को दृष्टिगत रखते हुए अफजलगढ़ सिंचाई खंड, धामपुर के अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार शर्मा के निर्देशन में एवं सहायक अभियंता पी.के. जैन की देखरेख में डैम परिसर में सौर ऊर्जा से संचालित लाइटें स्थापित की जा रही हैं। यह पहल डैम की रात्रिकालीन सुरक्षा और निगरानी के लिए एक बड़ा कदम है। पूरी तरह स्वचालित सोलर लाइटें विद्युत की अनुपलब्धता की स्थिति में भी सतत प्रकाश प्रदान करेंगी ।जिससे डैम पर निगरानी कार्य...