अंबेडकर नगर, जनवरी 19 -- महरुआ। विकास खंड भीटी के नरहरपुर गांव से आनंद नगर चौराहे तक सड़क के किनारे दोनों तरफ पीली ईंट से ट्री गार्ड का निर्माण किया जा रहा है। वन विभाग की तरफ से घटिया निर्माण कर लाखों रुपए का घोटाला किया जा रहा है। इस संबंध में डीएफओ ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि वन विभाग की मिली भगत से सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। लोगों के विरोध के बाद भी इस कार्य में कोई परिवर्तन नहीं हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...