पीलीभीत, नवम्बर 15 -- पीलीभीत। पीलीभीत डिपो के पास अब अपनी वातानुकूलित बस सेवा हो गई है। दो एसी समेत चार बसों के मिलने से अब पीलीभीत डिपो के पास 103 बसो का बेड़ा हो गया है। दोनों ही एसी बस पीलीभीत से कौशांबी चलाई जाएंगी। सर्दी में यह सेवा मिलने से यात्रियों का राहत रहेगी। बता दें कि पूर्व में यहां रोडवेज ने एक बस एसी बस सेवा संचालित की थी। पर वह सफल नहीं हो सकी थी। बाद में अनुबंध वाली बसों को संचालित किया गया। यह बस सेवा काफी कारगर रही। पिछले दिनों बसों का अनुबंध समाप्त होने के बाद निजी बसों को दिल्ली रूट से हटा दिया गया था। साथ ही कुछ बसों की मियाद पूरी हो चुकी थी। इसके बाद डिपो के पास केवल 99 बसें रह गई थी। अब चार बसें आने के बाद बसों की सेवा 103 हो गई है।इनमें दो एसी और दो साधारण बस सेवाएं हैं। एआरएम विपुल पराशर ने बताया कि दोनों ही एस...