पीलीभीत, जून 22 -- पीलीभीत राउंड टेबल 74 ने शनिवार को अपने सडक सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को नये बायपास पर चिडियादाह के समीप एक हैलमेट वितरण शिविर का आयोजन किया। शिविर में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी वीरेंद्र सिंह तथा राउंड टेबल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौतन्यदेव सिंह तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष रोहन बाधवा भी उपस्थित रहे। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने हेलमेट वितरण से पूर्व अपने संक्षिप्त संबोधन में बताया कि अधिकांश सडक दुर्घटनाओं में हैलमेट न होने के कारण बाइक सवार की मृत्यु हो जाती है। उन्होंने पीलीभीत राउंड टेबल 74 के इस नेक कार्य की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...