पीलीभीत, दिसम्बर 13 -- पीलीभीत। माधोटांडा क्षेत्र के गांव परशुरामपुर स्थित गोशाला में शनिवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब अचानक एक बाघ गोशाला के भीतर घुस आया। बाघ को देखते ही गोशाला में बंधे पशु इधर-उधर भागने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही गोशाला के केयर टेकर और आसपास मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाकर बाघ को खदेड़ने का प्रयास किया। लोगों की आवाजाही और शोरगुल से बाघ तार फेसिंग से कूदकर जंगल में चला गया। सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। वन कर्मियों ने क्षेत्र में कांबिंग कर बाघ की गतिविधियों पर नजर रखी तथा ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है, वहीं वन विभाग द्वारा निगरानी बढ़ा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...