पीलीभीत, अक्टूबर 27 -- नगर के स्टेडियम में डॉ.गौर हरी सिंघानिया टी-20 इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट का तीसरा मैच पीलीभीत वेटरेंस और लखीमपुर वेटरेंस के बीच खेला गया। पीलीभीत की टीम ने यह मुकाबला पांच रनों से जीत लिया। जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। कप्तान जगदीश सक्सेना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ओपनिंग में प्रफुल्ल दीक्षित और राजेश शर्मा ने 34 रनों की साझोदारी की। कन्हैया ने सर्वाधिक 41 रन बनाए, जबकि कप्तान जगदीश सक्सेना ने 21 रनों का योगदान दिया। लखीमपुर वेटरेंस की ओर से नीरज शुक्ला ने तीन विकेट और कप्तान विराट बंसल ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए लखीमपुर की टीम आठ विकेट के नुकसान पर 134 रन ही बना सकी। पीलीभीत की टीम ने यह मुकाबला पांच रनों से जीत लिया। लखीमपुर की ओर से अभ...