चम्पावत, अगस्त 29 -- टनकपुर। पीलीभीत चुंगी पर खड़ी एक बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू की है। चारू बेटा खटीमा निवासी पंकज नाथ ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि 24 अगस्त को पीलीभीत चुंगी मोबाइल दुकान के समीप बाइक संख्या यूके 06-ax 9108 खड़ी की थी, जिसे कोई अज्ञात चोर उड़ा ले गए। प्रभारी निरीक्षक चेतन रावत ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ बीएनएस की धारा303(2) के तहत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...