हल्द्वानी, सितम्बर 2 -- हल्द्वानी। पीलीभीत के रहने वाले एक युवक को मुखानी पुलिस ने 47 ग्राम स्मैक के साथ हल्द्वानी में गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। सोमवार को एसआई विरेन्द्र चन्द, कांस्टेबल सुनील आगरी, एसओजी के कांस्टेबल भूपेन्द्र ज्येष्ठा, सन्तोष बिष्ट और अरुण राठौर गश्त पर थे। गुसाईपुर तिराहे के पास एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने दौड़ लगाकर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मो. असलम पुत्र मो. अशरफ निवासी शेर मोहम्मद सुगंढी पीलीभीत उत्तर प्रदेश व हाल पता इन्द्रानगर वनभूलपुरा बताया। तलाश में पुलिस को उसके पास से 47 ग्राम स्मैक मिली। पूछताछ में उसने बताया कि बरामद स्मैक वह रेलवे स्टेशन बहेड़ी के पास से राजा नाम के युवक से लेकर आया था। पुलिस ने आरोपी के खि...