हाथरस, अक्टूबर 27 -- पीलिया से बिगड़ी युवक की हालत, मौत पीलिया से बिगड़ी युवक की हालत, मौत - शहर से सटे गांव नगला कुंवरजी का मामला, परिवार के लोग अचेत हालत में युवक को लेकर आए जिला अस्पताल - यहां पर डॉक्टर ने उसे किया मृत घोषित तो परिजन रोते-बिलखते हुए शव लेकर चले गए घर हाथरस। शहर से सटे गांव नगला कुंवरजी में पीलिया से युवक की हालत ज्यादा बिगड़ गई। परिवार के लोग उसे अचेत हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन रोते-बिलखते हुए शव लेकर घर चले गए। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के पवन कुमार पुत्र प्रेमचंद्र कुछ दिनों पहले बीमार हो गए। जांच कराने पर उनको पीलिया होने कर पुष्टि हुई। पीलिया पर उपचार भी शुरू हो गया, लेकिन रात को करीब डेढ़ बजे पवन की हालत एकदम से ज्यादा बिगड़ गई और वह अचेत हो गए। यह द...