झांसी, नवम्बर 9 -- झांसी संवाददाता। झांसी। जल संस्थान द्वारा की जाने वाली नियमित पानी की सप्लाई किए जाने वाला पानी पोला और बदबूदार काईयुक्त आ रहा है। यह पानी न पीते बन रहा है और न ही दूसरे उपयोग में आ रहा है। शहरी क्षेत्र में की जा रही इस पानी की सप्लाई से लोगों में रोष व्याप्त है। इस संबंध में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता से बात करनी चाही परंतु उन्होंने फोन नहीं उठाया। जल संस्थान द्वारा इन दिनों महानगर के पेयजल संकट वाले क्षेत्रों में भरपूर पानी उपलब्ध कराए जाने का दावा किया जा रहा है। लेकिन, पानी की गुणवत्ता बहुत खराब होने से लोग इसे पो नहीं पा रहे हैं। पानी पीला और बदबूदार है। इसमें काई की मात्रा भी अधिक है। इस संबंध में महाप्रबंधक जल संस्थान से बात की गई। जीएम ने इस संबंध में अधिशासी अभियंता से जानकारी लेने की बात कही परंतु अधिशाषी अ...