पिथौरागढ़, अगस्त 4 -- पिथौरागढ़। जिला महिला अस्पताल में स्टॉप डायरिया अभियान व विश्व स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ हुआ। सोमवार को सीएमओ डॉ. एसएस नबियाल व पीएमएस डॉ. भागीरथी गर्ब्याल ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पीएमएस ने कहा कि विश्व स्तनपान सप्ताह का उद्देश्य कार्य स्थलों पर महिलाओं को स्तनपान हेतु अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराना है। कहा कि कोलेस्ट्रम (पीला गाढ़ा दूध) नवजात के लिए संपूर्ण आहार है, जो जन्म के एक घंटे के भीतर देना आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...