सोनभद्र, फरवरी 19 -- म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के म्योरपुर लिलासी मार्ग के जामपानी लौबंध के बीच बुधवार की दोपहर पीलर से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वह बाइक से लौबंध से अपने घर नगवां दुद्धी जा रहा था। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के नगवां गांव निवासी 26 वर्षीय दिनेश पुत्र छोटू खरवार बुधवार की दोपहर किसी कार्य से लौबंध आया हुआ था। लौबंध से वह अपने घर दुद्धी के लिए निकला। जैसे ही वह जामपानी-लौबंध के बीच पहुंचा, तेज गति के कारण बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित लोक निर्माण विभाग के पीलर से टकरा गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र म्योरपुर में पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसे ...