आरा, नवम्बर 27 -- पीरो, संवाद सूत्र जिला प्रशासन के निर्देश पर गठित टीम ने बीडीओ अशोक कुमार के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पीरो का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रवि कुमार और प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक नासीर हुसैन मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने मरीजों से भी अस्पताल के संचालन और दवा वितरण के बारे में जानकारी ली। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को बेहतर संचालन के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही मरीजों का ठंड के दौरान बीपी जांच करने और ईसीजी कराने का भी निर्देश दिया गया। -----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...