आरा, मार्च 5 -- पीरो, संवाद सूत्र। मानदेय की बढ़ोतरी की मांग को ले रसोइयों ने आगामी सात मार्च को पटना में आयोजित प्रदर्शन की सफलता को ले एकजुटता दिखायी। बुधवार को दर्जनों रसोइयां पीरो में जुट गयीं। सरकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इंदू देवी चंद्रवंशी, सुनीता देवी, सूर्यमुखी देवी, बतासो देवी और सरस्वती देवी ने एक स्वर मे कहा कि रसोइयों को केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से कोई सुविधा नहीं मिल रही है। दस हजार रुपये मानदेय की घोषणा होने तक आंदोलन चलेगा और आने वाले विधानसभा चुनाव तक सरकार रसोइयों को सुविधा नहीं देती है तो आंदोलन चलता रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...