आरा, जनवरी 29 -- पीरो, संवाद सूत्र। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पीरो नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए नगर अध्यक्ष ने पुरानी इकाई को भंग किया। नई इकाई में पीरो नगर अध्यक्ष वरूण कुमार और नगर मंत्री अंकित वर्मा को दायित्व दिया गया। वहीं नगर उपाध्यक्ष के लिए अंकित कुमार तिवारी और आदर्श कुमार राय, नगर सह मंत्री के रूप में क्रमश: प्रियंका कुमारी, विवेक कुमार, मधु कुमारी राजहंस कुमार, शुभम कुमार सिंह, दिलीप पाण्डे, कार्यालय मंत्री शुभम कुमार, एसएफडी प्रमुख तनु चौरसिया, सोशल मीडिया प्रमुख सुमित कुमार, सह मीडिया प्रमुख रौशन श्रीवास्तव, आशीष पाठक, संस्कृति व कला प्रमुख सुगंधा कुमारी, सह प्रमुख सरिता कुमारी, एसएफएस प्रमुख- चाहत केसरी, सह प्रमुख सावली कुमारी, क्रीड़ा प्रमुख करण कुमार, बिट्टू कुमार सह प्रमुख मानस कुमार, ...