आरा, नवम्बर 26 -- -सिंचाई विभाग की जमीन पर ऑटो स्टैंड और नगर परिषद की जमीन पर बाइक स्टैंड बनेगा पीरो, संवाद सूत्र नगर के लोहिया चौक और आसपास के इलाकों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिये बुधवार को एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय ने नगर परिषद् के कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में सीओ लखेन्द्र कुमार, पीरो नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी सैयत आदिल मोहसीन और योजना पदाधिकारी गौरव पाण्डेय ने उपस्थिति दर्ज करायी। सर्वसम्मति से सिंचाई विभाग की जमीन पर ऑटो स्टैंड बनाने के अलावा नगर परिषद् के पिंक शौचालय के बगल में बाइक स्टैंड, थाना से आगे बाइक स्टैंड और नया बस पड़ाव में नगर परिषद् के शौचालय के पास बाइक स्टैंड बनाने का अहम फैसला लिया गया। एसडीओ ने बताया कि फुटपाथी दुकानदारों को ओझवलियां मोड़ और इब्राहिमपुर मोड़ पर शिफ्ट किया जायेगा। सब्जी मंडी के सामने सड़क प...