आरा, जून 14 -- पीरो, संवाद सूत्र पीरो के विजन टोला में 11 लाख 86 हजार आठ सौ रुपये की लागत से और तुलसी टोला में आठ लाख चार हजार दो सौ रुपये की लागत से बनी सड़कों का लोकार्पण पूर्व मंत्री और बिहार विधान परिषद् सदस्य श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने किया। अध्यक्षता जितौरा पंचायत की मुखिया कुमारी अर्पणा सिन्हा ने की। मौके पर पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य जगनारायण सिंह यादव भी मौजूद थे। पीरो प्रखंड के धोबीघटवा मोड़ स्थित उद्घाटन समारोह स्थल पर कार्यक्रम का संचालन एंकर रविरंजन ने किया और अध्यक्षता बीससूत्री के अध्यक्ष अक्षयलाल चैधरी ने की। जितौरा जंगल महाल पंचायत के विजन टोला और तुलसी टोला के लिये दो सड़कों के बन जाने से लोगों को आजादी के बाद पहली बार आवागमन में सहूलियत मिली है। साकिर हुसैन, उप प्रमुख अरूण सिंह, सुरेश कुशवाहा, भीम साह, रामबाबू चंद्रवंशी...