आरा, नवम्बर 29 -- पीरो, संवाद सूत्र। पीरो थाना क्षेत्र के बरांव पंचायत अंतर्गत कसेढ़ गांव में लगभग एक माह से चले आ रहे रास्ते के विवाद को निपटा दिया गया। राजस्व कर्मचारी से रास्ते के विवाद की जानकारी मिलने पर एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय दलबल के साथ शनिवार को कसेढ़ गांव पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच बातचीत की। अलग - अलग बातचीत के बाद दोनों पक्षों को एक जगह बुलाया गया। राजस्व कर्मचारी, राजस्व अधिकारी और अंचल अमीन की मौजूदगी में मापी कराकर रास्ते के विवाद को सलटा दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...