रामनगर, मई 1 -- रामनगर। पीरूमदारा में पूर्व रिटायर कर्मी के खाते से 1.35 लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है। पीरूमदारा निवासी सुरेंद्र रावत ने गुरुवार को पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बुधवार को पीरूमदारा में ही एक एटीएम में पैसे निकालने आया था। एटीएम में कार्ड डालकर पिन भी डाल दिया। इस पर वहां मौजूद कुछ लोगों ने एटीएम लॉक होने की बात कहकर दोबारा से एटीएम लगाने को कहा। पर कार्ड न लगाकर वह घर चले गए। इसके बाद उनके खाते से 1.35 लाख रुपये निकलने का पैसेज आया। चौकी इंचार्ज सुनील धानिक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित रिटायर कर्मी है। उनके बच्चे बाहर रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...