रामनगर, जुलाई 20 -- रामनगर। पीरूमदारा में हुई चोरियों से लोग दहशत में हैं। रविवार को पिरूमदारा के लोगों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से चोरी का खुलासा करने की मांग की। कहा कि पीरूमदारा बद्री विहार निवासी गौरव नैनवाल और मधुबन कॉलोनी में बंद मकान के ताले तोड़कर चोरों ने नकदी व जेवर चुरा लिए। वहीं एक किराएदार का भी घर खंगालकर नकदी व जेवर पर हाथ साफ कर दिया। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि पुलिस को गश्त बढ़ाने व जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...