रामनगर, नवम्बर 7 -- रामनगर। पीरुमदारा क्षेत्र में सवारियों से भरा ओवरलोड टेंपो अचानक पलट गया। हादसे में घायल लोगों का उपचार सरकारी अस्पताल में किया गया। शुक्रवार को सवारी भरकर एक टेंपो काशीपुर से रामनगर की ओर निकला था। टेंपो में करीब 10 से 12 यात्री सवार थे। बताया कि वाहन तेज रफ्तार में था और पीरुमदारा क्षेत्र में टेंपो के सामने कुत्ता आ गया। टेंपो नियंत्रण खो बैठा और पलट गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को तत्काल पास के अस्पताल पहुंचाया। जिसमें ग्राम सुंदरखाल निवासी सूरज, लखनपुर निवासी मुद्रित, मुरादाबाद निवासी चंद्रपाल, जतिन और छोटे घायल हो गए। अधिकतर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...