गिरडीह, दिसम्बर 2 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय थाना क्षेत्र के चंपापुर पंचायत के महेशमरवा गांव निवासी गुलाब राय के 16 वर्षीय पुत्र विजय कुमार की मौत रविवार की रात इलाज के क्रम में हो गई। जानकारी के अनुसार, मुकेश कुमार और विजय कुमार रिश्ते में चचेरे भाई लगते हैं और शनिवार की शाम एक ही बाइक में सवार होकर पीरटांड़ के खुदीसार अपने रिश्तेदार के घर गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इसी क्रम में पीरटांड़ के संघरवा नदी के पास उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिससे मुकेश कुमार की मौत शनिवार को ही हो गई थी जबकि घायल विजय कुमार को सदर अस्पताल से धनबाद और धनबाद से रांची रेफर कर दिया गया था। रांची ले जाने के क्रम में ही विजय कुमार की मौत रास्ते में हो गई। कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद परिजन शव को लेकर महेशमरवा गांव पहुंचे। सोमवार को...