जौनपुर, जनवरी 16 -- जौनपुर, संवाददाता। पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में 98 यूपी बटालियन एनसीसी की ओर से आयोजित सीएटीसी-331 का शुभारंभ हुआ। यह आयोजन 15 जनवरी से 24 जनवरी तक किया जा रहा है। कैंप कमांडेंट कर्नल आलोक सिंह ने कहा कि दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान फायरिंग, क्वार्टर गार्ड, ऑब्सटेकल, ड्रिल प्रतियोगिता सहित सभी सैन्य प्रशिक्षण दिए जाएंगे। उन्होंने सभी कैडेट्स को अनुशासन, समर्पण और पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने की हिदायत दी। जानकारी दी की वाराणसी से आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस के अधिकारी कैंप में पहुंचकर अग्निवीर योजना और सेना में भर्ती से संबंधित जानकारी साझा करेंगे और अपने अनुभवों से कैडेट्स को प्रेरित करेंगे। कैंप को सुचारू रूप से संचालित करने में सूबेदार मेजर कृष्णपाल सिंह, जेसीओ, एनसीओ, जीसीआई रूची यादव, कैंप एडजुटेंट...