जौनपुर, सितम्बर 26 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय में दीक्षोत्सव 2025 के तहत आई ट्रिपल ई स्टूडेंट ब्रांच की ओर से स्मार्ट इंडिया हैकथॉन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम इंजीनियरिंग संकायाध्यक्ष प्रो. सौरभ पाल एवं कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष डॉ. विक्रांत भटेजा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। हैकथॉन में विभिन्न विभागों की कुल 25 टीमों ने प्रतिभाग किया। इनमें से उत्कृष्ट टीमों को राष्ट्रीय स्तर पर स्मार्ट इंडिया हैकथॉन में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। शुरुआत में आई ट्रिपल ई स्टूडेंट ब्रांच के ब्रांच काउंसलर डॉ. दिव्येंदु मिश्र ने छात्रों को उनके नवाचार के लिए प्रेरित किया। आई ट्रिपल ई के फैकल्टी कोऑर्डिनेटर दिलीप यादव ने प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की। विश्वविद्यालय कोऑर्डिनेटर कृष्ण कुम...