जौनपुर, दिसम्बर 10 -- जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म और कोर्स चयन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र 11 दिसंबर तक समर्थ पोर्टल के माध्यम से अपने परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह तिथि अंतिम है। इसके बाद कोई अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा। परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर तय की गई है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के परीक्षा फॉर्म की प्रक्रिया भी पोर्टल पर शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...