जौनपुर, अगस्त 4 -- जौनपुर, हिन्दुस्तान संवाद वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने परिसर में संचालित विभिन्न स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पीयू कैट-2025 के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली काउंसलिंग का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। यह काउंसलिंग पांच अगस्त से आठ अगस्त तक चलेगी। प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक संबंधित पाठ्यक्रमों के लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित भवन में पहुंचना अनिवार्य होगा। प्रवेश प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों को सभी मूल प्रमाणपत्रों के साथ उनकी दो-दो स्व-प्रमाणित छाया प्रतियां प्रस्तुत करनी होंगी। इसके साथ ही प्रवेश शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई अथवा नेट बैंकिंग से ही की जा सकेगा। पांच अगस्त को बी.कॉम ऑनर्स, एमएससी रसायन शास्त्र, एमएससी जैव प्रौद्योगि...